छत्तीसगढ़ के लिए उर्मिला ने झटके 4 विकेट, 39 रनों से जीता मुंबई
रायपुर। पोडेंचेरी क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा सीनीयर वुमेंस मल्टी स्टेट टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयोजन 18 सिंतबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 18 सितंबर 2024 को पोंडेचेरी में मुंबई बी टीम के विरुद्ध खेला गया। मुंबई वुमेंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाये। मुंबई की ओर से व्रुशाली भगत ने सर्वाधिक 63 रन बनाये। साथ ही मानसी पाटिल ने 20 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ की ओर से उर्मिला ने 4 विकेट तथा सलोनी ने 3 विकटे प्राप्त किये। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ वुमंसे की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ की ओर से सृश्टि शर्मा ने सर्वाधिक 22 रन तथा मनप्रीत ने 18 रनों योगदान दिया। वही मुंबई की ओर से जान्हवी ने 4 विकेट प्राप्त किये। मुंबई ने 39 रनो से मैच जीत लिया।