परंपरागत कृषि विकास योजना की शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए दुर्गुकोदल के कृषक
दुर्गुकोदल – परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत (PKVY) योजनांतर्गत राज्य स्तरीय 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत वि. ख. दुर्गुकोंदल के ग्राम लोहत्तर एवं दुर्गूकोंदल क्षेत्र के कृषकों के बस को हरी झंडी जनप्रतिनिधियों द्वारा दिखाकर दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर दर्शन , कटेकल्याण में परंपरागत कृषि विकास योजना के समूह से मुलाकात , जगदलपुर में दरभा में परंपरागत कृषि विकास योजना के कृषकों से मुलाकात , चित्राकोट, कोंडागांव में राजाराम त्रिपाठी हर्बल कार्य , नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में इंटीग्रेटेड फॉर्म के लिए रवानगी किया गया जिसमे उपस्थित पीलम नरेटी (भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गूकोंदल) राधा जैन (जनपद सदस्य एवं सभापति,दुर्गूकोंदल ) विजय पटेल (भाजपा जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ), अशोक जैन (भाजपा जिला उपा. पि. वर्ग मोर्चा ), शकुंतला नरेटी (भाजपा जिला उपा. महिला मोर्चा), जनक आरदे (भाजपा मंडल महामंत्री दुर्गूकोंदल) सी. आर. भास्कर (ADA कांकेर), हलधर नेगी (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), डोमेंद्र धारीवाल (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), कमलेश पदमाकर), रुपेश नेताम (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी), बलवंत बघेल (असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर) एवं समस्त कृषक बंधु उपस्थित थे।