जोन-2 की समीक्षा बैठक में दो अधिकारियों पर गिरी गाज
2 घंटे चली बैठक में 2 सहायक निरीक्षक पर कार्रवाई के दिए निर्देश
रायपुर। नगर निगम जोन 2 के राशनकार्ड शाखा के सहायक निरीक्षक पर गरीब परिवार से राशनकार्ड नि:शुल्क बनाने की जगह 50 से 100 रुपए वसूली की शिकायत आने पर जोन अध्यक्ष बंटी होरा ने संबंधित कर्मचारी पर एक्शन लेने हिदायत दी है। जोन अधिकारी को उन्होंने इस आशय के निर्देश दिए। इसके साथ ही जोन में पेंशन के लिए आने वाले हितग्राहियों के साथ नशा कर दुर्व्यवहार करने वाले सहायक निरीक्षक के रवैये पर जमकर नाराजगी जताई।
शहीद स्मारक स्कूल परिसर स्थित जोन 2 कार्यालय में सोमवार को जोन स्तरीय समीक्षा बैठक शहीद हेमूकालाणी वार्ड पार्षद एवं जोन अध्यक्ष बंटी होरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर जन शिकायत के आधार पर राशनकार्ड शाखा में पदस्थ सहायक निरीक्षक को जोन दफ्तर से हटाने और जनहित में नि:शुल्क राशनकार्ड बनाने की व्यवस्था करने विभागीय अधिकारियों को जोन अध्यक्ष ने निर्देश दिए। बैठक के मच्छर उन्मूलन के लिए 7 वार्डो में एंटी लार्वा अभियान तत्काल चलाए जाने संबंधी हिदायत दी गई।
निगम के अधिकारियों के साथ 2 घंटे तक चली बैठक में शराब के नशे में पाए जाने वाले राजस्व विभाग के सहायक निरीक्षक पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक में देवेंद्र नगर क्षेत्र के नाले पर अतिक्रमण मामले में अतिक्रमण कारी को निगम की ओर से नोटिस भेजने निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से शामिल जोन अध्यक्ष बंटी होरा , एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, पार्षद तिलक पटेल , अनवर हुसैन. एल्डरमैन सुनील भुवाल , मुख्य कार्यपालन अभियंता पीडी धृतलहरे, आशीष शुक्ला , शत्रुहन देशलहरे , कृष्णा राठी , नरेन्द्र नायक आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।