दो दिवसीय राज्यस्तरीय व्हीलचेयर रग्बी चयन शिविर व कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अथिति के रुप में हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर रग्बी एसोसिएशन एवं जन सामर्थ्य कल्याण समिति जो दिव्यांग एवम आपेक्षित वर्गो हेतु प्रशिक्षण व रोजगार का कार्य करती है जिनके द्वारा दो दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय व्हीलचेयर रग्बी चयन शिविर व कार्यशाला का आयोजन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग के मल्टीपरपज हाल में आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ ,करणी सेना ) , सहयोग अथिति श्री विकास चौरसिया ( नेशनल डेवलपमेंट मैनेजर , IRFU ) , Md. Kaif ( Indian wheel chair rugby coach ) की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुवात हुई। दो दिवसीय आयोजित कार्यशाला में चयनित खिलाड़ी 6वें राष्ट्रीय व्हीलचेयर प्रतियोगिता जो 1 और 2 अक्टूबर को ग्वालियर, मध्यप्रदेश में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में 40 से अधिक दिव्यांग जनो ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदाय कर कार्यशाला का शुरूआत किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर रग्बी संगठन के अध्यक्ष राकेश सिंह ठाकुर कोच श्री शिवेंद्र यादव भी सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन सोमराज साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग जनों को आगे बढ़ाने खेलों में उनकी सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया गया भविष्य में इस तरह की आयोजन हेतु संगठन को प्रेरित किया गया एवं सफल आयोजन हेतु बधाई भी दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *