दो ईको वेन व बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
दुगली, मगरलोड व गरियाबंद से की थी चोरी, दुगली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई
धमतरी। अलग-अलग स्थानों से दो ईको वेन व एक मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार आरोपियों को दुगली पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार मरकाम पिता दलसिंग उम्र 30 वर्ष ग्राम गुहाननाला थाना दुगली निवासी ने 17 फरवरी की रात्रि इक्को वेन क्रमांक सीजी 23-0414 को अपने घर के सामने खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। चोरी गई वेन की कीमत 1.50 लाख रूपये हैं। पीड़ित द्वारा 19 फरवरी को दुगली थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई। दुगली व साइबर की टीम ने मामले की विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरा में 18 फरवरी की सुबह दो अज्ञात चोर चेहरे पर स्कार्फ बांधकर वेन का दरवाजा खोलते दिखे। चोर घटनास्थल से कुछ दूर शिव कुमार के मकान के सामने एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 एचक्यू 2608 को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल के पास से बरामद उक्त मोटरसाइकिल को दुगली थाना पहुंचाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मोहम्मद सरफराज पिता मो. सफर उम्र 23 वर्ष व वसीम कुरैशी पिता मो. इलयास उम्र 24 वर्ष ग्राम पचेड़ा थाना अभनपुर निवासी को अपराध में संलिप्त होना पाया। उक्त आरोपियों को नोटिस देकर थाना बुलाया गया। नहीं आने पर पुलिस ने तलाश कर दोनों को पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपी वसीम से वेन क्रमांक सीजी 05 एके 9830 व सरफराज से इक्को क्रमांक सीजी 23-0414 को बरामद कर जब्त किया। प्रकरण में एक से अधिक आरोपी होने पर धारा 379 में धारा 34 जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपी मो. सरफराज व वसीम को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में साइबर तकनीकी सेल व दुगली पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।