घरघोड़ा वार्ड 15 में त्रिकोणीय मुकाबला, निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़ाई मुश्किलें
किस ओर है जनता का रुझान,क्या फिर चौंकाएंगे परिणाम
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता) । नगर पंचायत के वार्ड 15 का चुनाव इस बार बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। शुरू में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी विभूति चरण साथुवा(सिलाई मशीन छाप )के मैदान में उतरने से समीकरण बदल गए हैं। अपने सादे और सहज व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले विभूति चरण ने वार्ड में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, जिससे दोनों प्रमुख दलों की चिंता बढ़ गई है।
समर्थन में बढ़ोतरी, दोनों दलों को सता रहा डर
ज्वेलरी की दुकान संचालित करने वाले विभूति चरण को जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिलता दिख रहा है। लोग उन्हें एक भरोसेमंद और ज़मीनी नेता के रूप में देख रहे हैं। अगर यह समर्थन वोटों में बदलता है, तो परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं। कांग्रेस और बीजेपी, जो शुरुआत में एक-दूसरे को मुख्य प्रतिद्वंद्वी मान रही थीं, अब निर्दलीय प्रत्याशी से भी खतरा महसूस कर रही हैं।
त्रिकोणीय संघर्ष ने बढ़ाई चुनावी हलचल
चुनावी समर में अब सीधी नहीं, बल्कि त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है। विभूति चरण के बढ़ते प्रभाव ने पारंपरिक राजनीतिक गणित को उलट-पलट कर दिया है। वार्ड की जनता हर बार अलग फैसले लेकर राजनीतिक पंडितों को चौंकाती रही है। ऐसे में इस बार भी परिणाम किसी बड़े उलटफेर का संकेत दे रहे हैं। अब देखना यह है कि जनता किसे जिताकर अपने विश्वास की मुहर लगाती है और किसके सपने अधूरे रह जाते हैं।