त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सदज्ञान महायज्ञ व 55 वां वार्षिक स्थापना महोत्सव 26 से
दुर्ग। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिदिवसीय आध्यात्मिक सदज्ञान महायज्ञ व 55 वा वार्षिक स्थापना महोत्सव का आयोजन निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर में दिनांक 26, 27 एवं 28 जनवरी 2024को किया जा रहा है। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में क्रांतिकारी विचारक युवा संत अभय साहब जी कबीर पारख निकेतन कहलगांव, जिला भागलपुर (बिहार) से पधारकर रहे हैं। संत जी अपने प्रवचनों से कबीरपंथियो तथा कबीर के बताए गए जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने वाले सत्संगियों को कबीर के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से अपने प्रवचनों से लाभ पहुंचाएंगे। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दो क्षेत्र में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा इस आश्रम में ध्यान योग शिविर का आयोजन भी किया गया है। इस आयोजन की कड़ी में प्रतिदिन भजन संध्या भी आयोजित की जा रही है जिसमें कबीर जीवन दर्शन का समावेश रहेगा। निर्मल ज्ञान मंदिर का आयोजन समिति ने अधिक की अधिक संख्या में उपस्थित होकर संत की वाणी का लाभ लेने की अपील की है । यह कार्यक्रम निर्मल ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी व प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।