बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई को लेकर रायपुर में होगा बड़ा आंदोलन
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। को रायपुर शहीद स्मारक में भीम आर्मी छत्तीसगढ़, सतनामी समाज छत्तीसगढ़, एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी महासंघ, भीम रेजीमेंट और भी छोटे-छोटे संगठन उपस्थित हुए जिसमे मुख्य रूप से भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न , ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष रावण लंकेश , मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व सतनामी समाज के पीड़ित परिवार, मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष क्वरैसी, सतनामी समाज के पदाधिकारी व मुखियागण उपस्थित हुए जिसमें सभी ने अपनी अपनी सलाह प्रस्तुत की और सहमति से *समाजिक न्याय यात्रा* रायपुर में जेल भरो आंदोलन को संविधानिक रूप से स्टेप टू स्टेप तीन चरणों में करने का निर्णय लिया गया है जिसमे पहला चरण में सामाजिक स्वाभिमान न्याय यात्रा का शुरुवात 16 अगस्त को होगा और ये पूरे प्रदेश के जिले में सामाजिक स्वाभिमान न्याय यात्रा की काफिला हजारों की संख्या में निकलेगा और ये काफिला 16 अगस्त से शुरू हो कर 22 अगस्त तक चलेगा पूरे प्रदेश के जिले में चलेगा । वही दूसरा चरण में संभागीय स्तर पर ये काफिला पर 23 अगस्त को रखा गया है तीसरा चरण में जेल भरो महा आंदोलन 1 सितंबर को होगा जिसमें पूरे छत्तीसगढ सतनामी समाज का एवं अन्य छोटे बड़े 175 सामाजिक संगठन रायपुर में भाग लेंगे जिसकी अगवाई भीम आर्मी के संस्थापक एवं नगीना लोग सभा के नव निर्वाचित सांसद माननीय चंद्रशेखर आजाद जी करेंगे।इस मीटिंग में हमारे रायगढ़ जिले से भी हमारे सामाजिक साथी गण शामिल हुए । उक्त बैठक में शामिल सभी लोगों ने सभी समाज के बड़े बुजुर्गो सामाजिक चिंत्तन मेरे सम्मानिय साथियों से अपील है की इस *सामाजिक न्याय यात्रा* में शामिल होकर सतनामी एकता का परिचय देने का अपील किया गया है।