मर्ग में जब्त सामग्री का किया गया पितृ पक्ष में नष्टीकरण
कांकेर। पितर पक्ष में मृत आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए विगत एक वर्ष में नरहरपुर थानांतर्गत जप्त सामग्रियों का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण के पहले सबंधित अधिकारी से परमीशन लिया गया और दंडाधिकारी की उपस्थिति में नष्टीकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. कल्याण ऐलीसेला के निर्देशानुसार, एएसपी मनीषा रावटे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपनी अविनाश ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना नरहरपुर में वर्ष 2023-2024 में दर्ज 30 मर्ग में मृत्यु पश्चात थाना में रखे जप्तीमाल को अनुमति प्राप्त कर 26 सितंबर को नयाब तहसीलदार नरहरपुर, थाना प्रभारी सुरेश राठौर के अगुवाई में पितर पक्ष में मृत आत्मा की मोक्ष प्राप्ति के लिए पण्डित लक्ष्मण शुक्ला द्वारा विधि विधान से पूजन कर 30 मर्ग के प्रकरण में जप्त बिसरा एवं अन्य सामग्री का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण के तहत एक जगह पर लगभग फीट का गड्ढा करके सभी सामग्रियों को दबाया गया। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक गरीबा राम भुआर्य, प्रधान आरक्षक संवलू राम, आरक्षक राजकुमार मरकाम, लीलाराम साहू उपस्थित रहे।