रखवार ने मालिक के सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी
ग्राम फुड़हरधाप की घटना, घटना के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। खेतों की देखरेख के लिए रखे रखवार युवक ने मामूली बात पर अपने मालिक के सीने में चाकू घोप कर हत्या कर दी। घटना के बाद फरार आरोपी को केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस व परिजनों के अनुसार केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगरूमनाला के आश्रित ग्राम फुड़हरधाप निवासी रामसम्मुख नेताम पिता रामकिसुन उम्र 38 वर्ष किसानी का कार्य करता था। गांव में स्थित उसके चार एकड़ खेत को चारामा के संजय ठाकुर ने रेग में लेकर तरबूज की खेती कर रहा था। वहीं रामसम्मुख गांव के अपने साढ़ू भाई शिवनारायण नेताम के साथ मिलकर बुड़ान में 1.50 एकड़ में धान की फसल लगाये हैं। खेतों की देखभाल एवं फसलों की रखवाली के लिए युवक ने तेजेश्वर तुर्रे पिता गोकुल उम्र 21 वर्ष बठेनापारा धमतरी निवासी को काम पर रखा था।
तेजेश्वर बीते दो महीने से वहीं खाना व निवास करता था। बुधवार की शाम तेजेश्वर शराब पीकर खेत पहुंचा और वहां बने झोपड़ी में बैठ गया। रात्रि 8 बजे के लगभग रामसम्मुख खाना खाने के लिए तेजेश्वर को बुलाने खेत पहुंचा। जहां तेजेश्वर शराब के नशे में धुत्त था। इसी दौरान शिवनारायण भी झोपड़ी में गया था। जहां रामसम्मुख द्वारा तेजेश्वर को दिन भर काम नहीं करने व ज्यादा शराब पीते हो कहकर समझाइश देते हुए वहीं पर रखी कुर्सी में बैठकर पानी पी रहा था। मालिक की समझाइश शराब के नशे में धुत्त तेजेश्वर को नागवार गुजरा और उसने झोपड़ी में रखे सब्जी काटने वाले चाकू को कुर्सी में बैठे अपने मालिक रामसम्मुख के सीने के दाहिने तरफ घोप दिया। इस घटना में रामसम्मुख की मौके पर ही मौत हो गई। चाकू मारने के बाद आरोपी तेजेश्वर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना केरेगांव पुलिस को दी गई।
पुलिस गुरूवार की सुबह घटनास्थल बुड़ान खेत में पहुंच मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के साढ़ू भाई शिवनारायण नेताम व संजय ठाकुर ने केरेगांव थाना पहुंच मौखिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी तेजेश्वर तुर्रे के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई।
धमतरी में पकड़ाया आरोपी
मालिक की हत्या कर आरोपी घटनास्थल से भागकर सीधे धमतरी की ओर निकल गया था, जिसे गिरफ्तार करने केरेगांव थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया। पुलिस धमतरी पहुंच घेराबंदी कर आरोपी तेजेश्वर कुर्रे पिता गोकुल उम्र 21 वर्ष बठेनापारा धमतरी निवासी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। हत्या के मामले में की गई त्वरित कार्रवाई में केरेगांव थाना प्रभारी एएसआई प्रदीप सिंह, प्र.आ. कांतिलाल साहू, राजकुमार सोनी, डिकेश सिन्हा, विनोद नेताम, आरक्षक गणेश नेताम, जितेन्द्र ठाकुर, मायाराम, शक्ति सिंह सोरी, चालक रमेश सोनबेर का सराहनीय योगदान रहा है।