घरघोड़ा की जीवन दायिनी बगमुड़ा तालाब का अस्तित्व खतरे में
घरघोड़ा(गौरीशंकर गुप्ता)। घरघोड़ा नगर पंचायत अंतर्गत घरघोड़ा के हृदय पर बगमुड़ा तालाब स्थित है जो कि घरघोड़ा की जीवन दायनी मानी जाती है बगमुड़ा तालाब की बात करें तो घरघोड़ा के 80फीसदी निवासी निस्तारी के लिए बगमुड़ा तालाब का उपयोग विगत 80 वर्षों से करते आ रहे हैं परंतु आज बगमुड़ा तालाब की दयनीय स्थिति बनी हुई है यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में घरघोड़ा के निवासियों को निस्तारी के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आपको बताना चाहेंगे कि घरघोड़ा के मध्य हृदय स्थल पर दो तालाब स्थित है एक पर्री तालाब तो वही दूसरी बगमुड़ा तालाब स्थित है पर्री तालाब की बात करे तो जलकुंभियों से ढकी है और पूर्व में उक्त तालाब का गहरीकरण करने के लिये कई बार नगर पंचायत के माध्यम से सरोहर धरोहर योजना के तहत राशि आहरण किया गया है परंतु हमेशा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है और वर्तमान में धरातल पर किसी भी प्रकार का काम देखने को नहीं मिला है और कभी गलती से कोई ठेकेदार ईमानदारी से काम कर दिया तो नगर पंचायत उसका भुगतान नही करती है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में भी ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है जिसके कारण तालाब की गहरीकरण व सौन्दरी करण का कार्य रुका हुआ है तालाब का रुका कार्य जल्द नही कराया गया तो जलकुंभी पूरी तालाब पर फैल चुकी होगी और आने वाले दिनों में घरघोड़ा के निवासियों को निस्तारि के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा अब देखना यह है कि नगर पंचायत घरघोड़ा उक्त समस्या का समाधान कैसे करती है।