कापू में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय संविधान निर्माता, कानून के महाज्ञाता दार्शनिक, अर्थशास्त्री, नारी के मुक्तिदाता, सिंबल ऑफ नालेज, दलितों पिछड़ों शोषित बंचितों के मसीहा, भारत के प्रथम कानून मंत्री, महामानव,भारत रत्न परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी की 133वीं जयंती ग्राम कापू में बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम शुरू होने से पहले संविधान निर्माता का जीवन परिचय और उनकी शिक्षा के बारे में बच्चों को बताया की डॉ भीमराव अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्षों में बिता है, कार्यक्रम के शुरू में संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया और डॉ भीमराव अंबेडकर जी के फोटो पर फूलमाला चढ़ाये साथ ही सभी बच्चों को उनके संघर्षों से भरे जीवन के बारे में बताया और सभी बच्चों में संकल्प लिया कि शिक्षा को ही अपने जीवन का आधार बनाएंगे कापू के सभी पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जैसे प्रश्न मंच, निबंध, पेंटिंग में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उसके बाद डॉ भीमराव अंबेडकर फ़ोटो और संविधान की किताब को लेकर सभी ग्रामवासी और विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकाली गई रैली में बाबा साहब के दिये अनमोल वचन का नारे लगाकर सभी ग्रामवासियों को शिक्षा और संविधान के प्रति जागरूक किया l डॉक्टर गुरुनाथ जांगड़े वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामवासियों और विद्यार्थियों को जयंती की बधाई देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय के अग्रदूत डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया। साथ मे सभी लोंगो को शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत लेखराज खूंटे व्याख्याता के द्वारा भारतीय संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी प्रदान किया गया हरिहर लहरे समाज सेवी के द्वारा गीत गाकर गीत के माध्यम से जानकारी दी ।
सरपंच बंधनपुर के द्वारा भी आदिवासियो की जल जंगल जमीन और हक अधिकारों की जानकारी दी गई , सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद कुर्रे वरिष्ठ पत्रकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी के द्वारा ,माल्यार्पण किया गया और उनके द्वारा भारतीय संविधान की जानकारी प्रदान की गई ,सोहन टंडन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा बाबा भीम राव अंबेडकर के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला,एवम रामलाल माहेश्वरी समाज सेवी के द्वारा अंबेडकर साहब के द्वारा महिलाओं ,मजदूरों,एवम उनसे संबंधित जानकारी दी गई है ,सत्यप्रकाश सोनवानी के द्वारा समाज में व्याप्त समस्या पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के प्रती जोर देने को कहा ,पत्रकार एवं मीडिया प्रभारी खेमलाल कुर्रे के द्वारा भारतीय संविधान के द्वारा पत्रकारों को मिले अधिकार की जानकारी दी गई ,जनपद सदस्य देवेंद्र वर्मा के द्वारा बच्चो को शिक्षा के प्रति जोर देने को कहा एवं बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेने को कहा,युवा नेता एवं भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष फलित रात्रे के द्वारा युवाओं को अपने अधिकार और शिक्षा के प्रति जोर देने को कहा ,भारतीय संविधान की प्रस्तावना डॉक्टर गुरुनाथ जांगड़े के द्वारा पाठन किया गया ,इसके उपरांत शोभायात्रा अम्बेडकर चौक से हाईस्कूल मार्ग से समनिया तक डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई ,जिसमे विकासखंड स्तर के सभी ग्राम से आए व्यक्तियों ने हिस्सेदारी ली, समनिया में कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर युवा समिति के माध्यम से आयोजित हुआ ,जिसमे दिन रात कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे आयोजक अंबेडकर युवा समिति के ज्ञान प्रकाश बघेल , अनिल बघेल , सचिन भारतेंदु ,सुनील बघेल ,प्रदीप रत्नाकर ,कीरित कासते ,विवेक दिनकर ,रामपुकर जांगड़े ,लोखनाथ जांगड़े ,गणेश राम भारद्वाज ,रविशंकर बंजारे ,अमरजीत टंडन ,अनुराग निराला ,धरमजीत टंडन ,बलबीर ,मनेंद्र सोनवानी ,पंचराम दिनकर ,एवं समस्त आयोजन समिति के सदस्य रहे ,आयोजक समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए अधिकारी कर्मचारी ग्रामवासी,संत समाज,को धन्यवाद ज्ञापित किया है