ग्राम लामन- गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के सभी घरों में नल-जल प्रारंभ

Spread the love

कांकेर। जल जीवन मिशन के तहत अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम लामन- गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के सभी घरों में नल-जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया गया है तथा संचालन एवं संधारण हेतु पंचायत को हस्तातंरण कर दिया गया है। जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल से जल प्रदाय करने की मुहिम अंतर्गत ग्राम पंचायत आमोडी के आश्रित ग्राम लामन- गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के सभी घरों में जल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम लामन- गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के प्राइमरी स्कूल एवं सामुदायिक भवन में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया गया। समिति के सभी सदस्यों को योजना संचालन-संधारण के सम्बन्ध में पंप ऑपरेटर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की जिम्मेदारियों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। ग्रामसभा में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के तहत पानी का सीमित मात्रा में उपयोग करने, जल बचाव, किचन, गार्डन जैसे विषयों पर भी चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *