स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में राज्य सरकार, जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विद्यालय प्राचार्य एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं व्याख्याता रामकुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सहोद्रा राठिया के मुख्य अतिथ्य एवं विद्यालय प्राचार्य एस.के. करण के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम माता सरस्वती की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात कक्षा 6वीं एवं 9वी के नव आगंतुक विद्यार्थियों को तिलक लगाकर पुष्प, पुस्तक देकर मिष्ठान खिलाकर शाला प्रवेश कराया गया मुख्य मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मेकहा कि आप सभी विद्यार्थी नियमित विद्यालय आकर अच्छे से विद्यार्जन कीजिए एवं अच्छे नागरिक बनकर उच्च पदों पर आसीन होइए, प्राचार्य एस.के.करण ने शासन के द्वारा मिलने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दें और उन्हें कहा कि आप नियमित विद्यालय आवे और अच्छे अंकों से पास होकर अपने घर ,ग्राम एवं विद्यालयों के नाम रोशन करें,उक्त कार्यक्रम में लोचन प्रसाद पटेल, रामकुमार पटेल,श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, खेम सिंह राठिया, गोकुल कुमार नायक, देवघर सिंह, कु. तनुजा यादव,टिकेश प्रधान, उत्तम कुमार नगेसिया, सुधाकर तिग्गा, विजय साहू, दयासागर देहरी, रूद्र प्रताप पुरसेठ, मुरलीधर साहू,श्रीमती सीता राठिया, हितेश्वर कुमार निषाद, जग्गू राठिया उपस्थित रहे|