झूम तराना महोत्सव में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल
रायपुर। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कृष्णा पब्लिक स्कूल और उनके ग्रुप के द्वारा झूम तराना महोत्सव का 4 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया जिसमे राष्ट्रीय स्तर की कला संगीत की सोलह विधाओं एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती का आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम की शुरुआत किए।
श्री अग्रवाल जी सभी बच्चों से मिले और उनके कला का सराहना भी किया और कहा की गुरु हमेशा सही मार्ग बताते है उनका डांटना और मारना भी हमारे लिए अच्छा है जिस प्रकार सोने को अधिक चमकाने के लिए उसे अधिक गर्म करना पड़ता है उसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्य को सही मार्ग बताने वाला होता है । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ी सांस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक डॉ. राकेश मिश्रा, अर्चना मिश्रा, अपर्णा त्रिपाठी, शुभम, मुरारी काबरा, जगदीश्वर चरण शर्मा, सचिन शर्मा सहित कृष्णा पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।