ग्राम अवरामुड़ा में सुचेतना महिला मंडल ने छाता, गमछा और पानी बोतल किया वितरण

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। बरौद उपक्षेत्र के सुचेतना महिला मंडल के द्वारा समय-समय पर उपक्षेत्र के विस्थापित ग्रामों एवं बरौद उपक्षेत्र के समीपवर्ती ग्रामों में समय-समय पर कल्याणकारी कार्य किये जाते रहे है,इसी क्रम में 19 मई को ग्रीष्म ऋतु वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वावधान में रीना पाण्डेय के दिशानिर्देशन में सुचेतना महिला मंडल रायगढ़ की टीम के द्वारा परहित और कल्याण को समर्पित सेवा एवं सद्भाव से बरौद उपक्षेत्र के विस्थापित ग्रामों के अंतर्गत ग्राम अवरामुड़ा में कल्याण कार्य का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षा रीना पाण्डेय,बरौद उपक्षेत्र के महिला मंडल की अध्यक्षा सुजाता राय के करकमलों द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को छाता,गमछा एवं पानी की बोतल वितरित किया गया है साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं, बच्चे-बच्चियों के मध्य जलपान एवं शरबत वितरित किया गया,सुचेतना महिला मंडल समिति उपक्षेत्र के जरुरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है |
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय, रायगढ़ क्षेत्र एवं बरौद उपक्षेत्र की महिला मंडल की सदस्य सुनीता राय,ज्योति राठौर,बृन्दा चौबे,स्नेहा अटल,किरन राम,रोशनी लाम्बा,मंजू अहिरवार,अनुसूईया सतनामी,कल्याणी नायक,कविता वेले एवं वैदेही महंत उपस्थित रहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *