युवा संसद प्रतियोगिता में छात्रों ने लिया हिस्सा, संसदीय प्रक्रिया से हुए अवगत

Spread the love

रायपुर। विकासखण्ड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय रायपुर में दिनांक-25 एवं 26 सितम्बर 2024 को किया गया। श्रीमती राजी मैथ्यूज के सहयोग से विकासखण्ड के नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र कन्नौजे व्याख्याता सेजेस त्रिमूर्ति नरग एवं श्री अनिल शर्मा व्याख्याता आडवानी अलिकन बीरगांव द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रो को संसदीय प्रक्रिया से अवगत कराना एवं नेतृत्व क्षमता के गुणों का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड के सभी हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्रो ने युवा-संसद का प्रदर्शन किया। प्रमुख रूप से शहीद स्मारक, बीरगांव, जे.आर.दानी, माढर बस्ती, माढ़र काॅलोनी, माधव राव स्पे्र, शा.उ.मा.वि. पुण्डहर, गुमा, सेजेस तिलक नगर के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र का वितरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री मायकल मिंज, द्वारा प्रदर्शन के अंत में प्रदान किया गया। प्रतिभागी विद्यालय में से विद्यालय ने विकासखण्ड स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माढ़र काॅलोनी, द्धितीय स्थान- सहीद स्मारक स्कूल ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक डाॅ. राजेन्द्र काले व्याख्याता, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. परिसर, श्रीमती बरखा अग्रवाल, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. जोरा, श्रीमती अंजना गुप्ता, व्याख्याता, सेजेस त्रिमुर्ति नगर एवं व्याख्याता श्री विनोद ताम्रकार सेजेस सरोरा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *