जांजगीर में प्रदेश तृतीय वर्ग का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न

Spread the love

सांसद विधायक के साथ प्रांतीय पदाधिकारी ने उद्बोधन दिए


संघर्ष के लिए जाना जानेवाला संगठन पुनः संघर्ष को तैयारी में

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन 25 फरवरी को हरियाली हेरीटेज जांजगीर में संपन्न हुआ ,प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि सांसद गुहा राम अजगले जी के द्वारा कर्मचारियों के मांगों के लिए हर शासन को समय पर देना चाहिए,अपने विचार में व्यक्त किया ,अतिथि विधायक व्यास नारायण कश्यप के द्वारा अपने स्वतंत्र विचार में कहा कि पूरे प्रशासन की रीड कर्मचारी होते हैं और यह संगठन तो संघर्षों का संगठन है उनकी सभी मांग जायज है मैं उनके साथ हूं।

प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा मैं अपने विचार व्यक्त किया पूरा लेखा जोखा सदन में रखा,लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला संगठन है जिसमे विधिवत निर्वाचन होता है जिसका प्रमाण विगत चार वर्षो में हमारे चार प्रांत अध्यक्ष निर्वाचित हुए,पी आर यादव,विजय झा,अजय तिवारी,अब जी आर चंद्रा,प्रमुख प्रांतीय संरक्षक पी आर यादव द्वारा कहां गया कि हमारे लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है, प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने अपने उद्बोधन में विकासखंड से लेकर प्रांत तक हर सदस्य को अपनी जिम्मेदारी के साथ संगठन के लिए काम करना चाहिए इतिहास गवाह है जितने भी कर्मचारी हितों के आंदोलन हुए हैं सभी का नेतृत्व तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने किया है,रायगढ़ जिले से प्रांतीय सम्मेलन में बहुत संख्या में कर्मचारी शामिल हुए प्रांतीय सचिव आशीष शर्मा फागू लाल राट्रे धरमजयगढ़ से अनिल बघेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में तमनार से प्रफुल्ल पटनायक रामपाल राठिया के नेतृत्व में खरसिया से रमन यादव गुलाब सिंह सिदार के नेतृत्व में ले लूंगा पुसौर रायगढ़ जिला मुख्यालय से पदाधिकारी ने सम्मेलन में भाग लिया।बीजापुर से लेकर अंबिकापुर राजनांदगांव से लेकर रायगढ़ तक संगठन के पदाधिकारी इस सम्मेलन में भाग लिए प्रदेश का सबसे पुराना और संघर्ष करने वाला इस संगठन में कर्मचारियों की भीड़ को देखकर लग रहा था कि अपने संगठन के प्रति प्रदेश के कर्मचारियों का कितना विश्वास है।महंगाई भत्ता के लिए नई सरकार बनने के पश्चात पहले तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ में सिर्फ फेडरेशन ने रैली प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा है, यही संगठन है जो कर्मचारी हितों की मांग को मैदान में आकर सरकार के सामने रखता है,महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान का एरीयस,केंद्र की तिथि से घोषित महंगाई भत्ते का एरियस, प्रत्येक संवर्ग के वेतन विसंगति को लेकर अगर शासन ने घोषित नहीं किया तो प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ संघर्ष के लिए मजबूर होगा यह बातें प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा ने मंच से कहीं।सारंगढ़ से फकीरा यादव के नेतृत्व में बहुत कर्मचारियों ने सम्मेलन में भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *