चिकित्सक दिवस पर श्री नारायणा हॉस्पिटल और महिला चेम्बर ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

रायपुर। महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोऱा बताया कि आज 1 जुलाई 2024 को चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में श्री नारायणा हॉस्पिटल एवं महिला चेंबर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री नारायणा हास्पीटल, देवेन्द्रनगर, रायपुर में किया गया जहां महिला चेम्बर के सदस्यों एवं आमजनों द्वारा रक्तदान किया गया।

रक्तदान शिविर मेें डॉ. प्रीतम अग्रवाल-चिकित्सा अधीक्षक, हड्डी रोग विशेषज्ञ, कंधे एवं घुटने के विशेषज्ञ, डॉ. ए. चंद्रा राव-वरिष्ठ गहन विशेषज्ञ, डॉ. धनंजय प्रसाद- पैथोलॉजी एवं ब्लड बैंक प्रमुख, डॉ. अंकिता पटेल-बच्चों का चिकित्सक, डॉ.नयन सिंह-आपातकालीन प्रभारी, श्री अतुल सिंघानिया-प्रबंध निदेशक, डॉ. मेघा खेमका प्रशासनिक अधिकारी श्री नारायणा हास्पीटल, रायपुर ने अपना भरपूर सहयोग दिया।श्रीमती अरोरा ने बताया कि चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु लोगों में जागरूकता लाने तथा रक्तदान करने से होने वाले लाभ की जानकारी देने श्री नारायणा हॉस्पिटल एवं महिला चेम्बर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु रक्तवीरों एवं चिकित्सकों का महिला चेम्बर द्वारा सम्मान किया गया। श्रीमती अरोरा ने आगे कहा कि समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए जब बड़ी जिम्मेदारी कंधे पर सवार होती है तो संघर्षों का सामना, राह में रुकावटें बनना सहज है, परंतु वही आपको जीवन वृहद प्रबंधन का गुण भी सिखाती है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से आज चिकित्सक दिवस के अवसर पर महिला चेम्बर उन समस्त चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करती है जो दूसरों की जिंदगी बचाने एवं संवारने में अपना पूरा जीवन लगा देते हैं।

इस अवसर पर महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महामंत्री पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट, मीडिया प्रभारी इंदिरा जैन, हेमल शाह, सोमा घोष, मनीषा तरवानी, सपना दिवेदी, रंजना अग्रवाल, रश्मि वाधवा एवं डॉ. प्रिया जोशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *