पैसा नहीं देने पर पुत्र ने की थी मां की हत्या, कुआं में फेंका शव
राजनांदगांव। पैसे की मांग करने पर मां ने अपने पुत्र को इसलिए पैसा देने से मना कर दिया कि वह शराब पीकर पैसा को उड़ा देता है। जिससे आक्रोशित होकर पुत्र ने अपनी मां पर हमला कर हत्या कर दी और शव को कुंए में फेंक दिया था। इस मामले की जांच करते पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 अप्रैल को प्रात: थाना घुमका पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिजेतला निवासी श्रीमती कांतिबाई साहू 65 वर्ष की संदेहास्पद मृत्यु हुई है। जिसके शव को घर में स्थित कुंए में से निकाला गया है। इस सूचना पर पुलिस स्टाफ मौके पर घटनास्थल पहुंची। मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटनास्थल व शव निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया मृतिका कांतिबाई साहू को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भारी वस्तु से उसके सिर, माथे, चेहरे व गर्दन में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या करना तथा शव को छिपाने के उद्देश्य से मृतिका के घर के कुंए में फेंकना पाए जाने पर मौके पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा-302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
लोहे के हथौडे से किया था वार
पुलिस के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि उसे बैगा गुनिया के ईलाज हेतु 36 हजार रुपए की आवश्यकता थी। आरोपी द्वारा 23 अप्रैल के करीब 7 बजे जब उसकी माता व आरोपी दोनों घर पर ही थे, उस समय आरोपी पुत्र ने अपनी मां से पैसों की मांग किया। मां कांतिबाई द्वारा शराब पीकर उड़ा देते हो कहकर नहीं दूंगी, कहकर डांटने लगी, जिस बात से आरोपी पुत्र आक्रोशित होकर अपनी मां को घर के परछी में रखे लोहे के हथौडे से लगातार सिर, माथा व चेहरे पर वारकर हत्या करना तथा मृतिका के पहने चांदी के करधन को निकालकर अपने पास रख लिया। शव को छिपाो के उद्देश्य के घर के ही कुंए में फेंक कर चांदी के करधन को लेकर मोटर साइकिल से फरार होकर धमधा क्षेत्र के गांव पेंड्रावन में ज्वेलर्स के पाए मृतिका के करधन को बेचकर पैसे लेकर वहां से बालोद तरफ भागने की फिराक में था।
लोहे का हथौडा सहित करधन व नगदी बरामद : आरोपी के मेमोरंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौडा, खून से सना हुआ आरोपी का कपड़ा, मोटर साइकिल, चांदी का करधन व नगदी 40,280 रुपए को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी टुमन साहू को 24 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।