भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सिरसिदा का सोलर स्ट्रीट लाईट, वारंटी अवधि मिलने के बाद भी मरम्मत कराने नहीं दे रहे हैं ध्यान
चारामा। चारामा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिदा में लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाईट दम तोड़ती नजर आ रही है । यहां पर लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाईटों की क्वालिटी गुणवत्ता में बेहद ही निम्न स्तर की होने के चलते गांव की गलियों व सड़कों में लगने बाद से ही बंद पड़ी हुई है । सोलर स्ट्रीट लाईटों पर खरीदी के बाद 2 से 5 वर्षों की अवधि के अंतराल में खराब होने की स्थिति में कंपनी की ओर से वारंटी प्रदान की जाती है । जिसके बाद भी लंबे समय से बंद पड़ी हुई सोलर लाईटों को दुरुस्त कराने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं । पंचायत प्रतिनिधियों के इस तरह के रवैये को देखते हुए अब ग्रामीण इन सोलर लाईटों के लगने के पीछे बड़े भ्रष्टाचार होने की भी आशंका जताते दिखाई दे रहे हैं । आगामी पंचायत के चुनाव अब बेहद नजदीक आ चुके हैं । वहीं अब इन पंचायत प्रतिनिधियों को फिर से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर जीत हासिल करनी है । ऐसी स्थिति में वे जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओं के बीच किस मुँह से वोट मांगने पहुँचेंगे । ये तो अब चुनाव शुरु होने के बाद ही पता चल पाएगा ।