सिंधी समाज ने मनाया थदड़ी पर्व

Spread the love

रायपुर। सिंधु संस्कार सेवा समिति की महिला विंग द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत भवन तेलीबांधा में किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें विश्व की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे, जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है, को आमंत्रित किया गया। ज्योति की लंबाई मात्र दो फीट है। उनकी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी आनंद कुकरेजा ने अपने उद्बोधन में थदड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, पार्षद अजीत कुकरेजा, पूज्य सिंधी पंचायत रविग्राम के अध्यक्ष बसंत कुकरेजा, भारतीय सिंधु सभा के संरक्षक अशोक नैनवानी आदि ने समाज के लोगों को इस प्रकार के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष डिंपल शर्मा ने की और अपने भाषण में संस्था के उद्देश्य को स्पष्ट किया। इस आयोजन में चार प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें डांस, जोड़ी नंबर वन, रैंपवॉक और ब्राइडल मेकअप शामिल रहे। सभी विजेताओं को ज्योति आमगे द्वारा सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन के प्रमुख आयोजक देवानंद शर्मा रहे, जबकि प्रमुख सहयोगियों में राजा बजाज, किरण ठाकुर, सागर दुल्हानी, दीपिका जेठानी, भूमि रामानी, पूजा सेहरानी, पायल तलरेजा, ज्योति, रेखा आहूजा, शीला प्रितवानी, भावना, बिरजू, चंचल बजाज, दिव्या आडवाणी, जूही दरयानी, रोमा वाधवानी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में भावना चांदनी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *