श्रीमद्भागवत वेदों का पका हुआ फल है : सावित्री मनोज मंडावी
चारामा।गुरुपंचायन परिवार, वार्ड 1, चारामा के द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन किया गया है। कथा वाचक पंडित तोरण महाराज शर्मा ने छठें दिन सुदामा कृष्ण मिलन का वर्णन किया, जिसमे भानुप्रतापपुर विधानसभा की लोकप्रिय विधायक महोदया “सावित्री मनोज मंडावी” जी का आगमन हुआ। अपने सुन्दर वक्तव्य में विधायक जी ने कहा जैसे विभिन्न फलों में छिलके गुठलियां एवं रस आदि होते हैं परन्तु श्रीमद्भागवत कथा एक ऐसा फल है जिसमे केवल रस ही भरा हुआ है, श्रीमद्भागवत वेदों का पका हुआ फल है इसलिए इसका रसपान बार-बार करना चाहिए।
महाराज जी ने कहा कि बचपन के मित्र सुदामा को देखकर श्रीकृष्ण सब कुछ भूल गए और उन्हें अपने मित्र से मिलने की काफी खुशी हुई। उन्होंने गरीब मित्र सुदामा का स्वागत उनके पांव धोकर किया और बचपन की बातों को खूब याद किया। वे इसी दौरान सुदामा की हालत भांप गए और गठरी में लाए चावल खाने की जिद करने लगे। पंडित शर्मा ने कहा कि कृष्ण की भावुकता इतनी थी कि उन्होंने पानी और परात को हाथ नहीं लगाया और अपने आंसुओं से मित्र के पांव धोने लगे। महाराज जी की इस मार्मिक कथा से भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी एवं कथा से भावविभोर होकर श्रोताओं के आँखों में अश्रु दिखाई दिए। कथा आयोजक श्री विनोद साहू जी के आमंत्रण से कथा में पू. गौ सेवा आयोग के सदस्य श्री नरेंद्र यादव जी, पू.न.पं. अध्यक्ष श्री अमृत लाल देवांगन जी समेत श्री मोहित नायक, श्री महेंद्र नायक, श्री संतोष सिंधे आदि अतिथियों का आगमन हुआ।