कन्या शाला घरघोड़ा में शारदा पूजन एवं मातृ पितृ पूजन समारोह
घरघोड़ा। स्वामी आत्मानंद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिंदी माध्यम ) घरघोड़ा में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती जी की पूजन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति मातृ पितृ पूजन का आयोजन भी किया गया।विद्यालय परिसर में संस्था के प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा सहित सहित शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा की।तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार छात्राओं द्वारा विद्यालय में उपस्थित अपने माता पिता सहित अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर सम्मान करते हुए उनके भावनाओं के अनुरूप परिवार समाज राष्ट्र की सेवा करने व विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का संकल्प लिया।उपस्थित अभिभावकों ने बताया की इस प्रकार के आयोजन से पुरातन संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना प्रगट होगी।कार्यक्रम के प्रति पालकों, शिक्षकों, छात्राओं के मध्य उत्साह का वातावरण दिखा।कार्यक्रम का संचालन एवं मां शारदे की पूजन शिक्षक विजय पंडा ने करते हुए छात्राओं को संकल्प दिलवाया की हम शिक्षा के माध्यम से अपने राष्ट्र समाज की सेवा करेंगे। मां शारदे की आरती का सामूहिक गायन करते हुए “मातृ पितृ देवो भव ” का संदेश शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अपने संबोधन में दिया गया।कार्यक्रम को सानोद गुप्ता ने संबोधित कर माता पिता की भावनाओं, महत्ता को बताया। इस अवसर पर पुलवामा आतंकी हमले14फरवरी 2019 में शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरता को स्मरण करते हुए सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनकी कृतज्ञता को सादर नमन किया गया।मातृ पूजन समारोह के आयोजन में नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचल से भी अभिभावक उपस्थित रहे। प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा ने शिक्षा की महता पर प्रकाश डालते हुए संबोधन दिया और कहा की भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में माता पिता की भूमिका सदैव पूज्यनीय रही है।।प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा ने मातृ पितृ पूजन समारोह में माता पिता गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पालकों को विद्यालय से सदैव समन्यवय स्थापित करने की अपील की।कार्यक्रम को सानोद गुप्ता ने भी संबोधित किया।