सीनियर वुमेंस टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की जीत से आगाज
पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने केरल को 3 रनों से हराया
दूसरे मैच में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ रेड पर दर्ज की 60 रनो से जीत रायपुर। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ कप-सीनियर वुमेंस टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हुआ। पहले दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में केरला विरुद्ध आंध्र प्रदेश खेला गया। बारिश की वजह से मैच देरी से प्रारंभ हुआ तथा 8-8 ओवरों का खेला गया। केरला वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 64 रन बनाये। आंध की ओर से हेनरिटा ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। साथ ही मेघना ने 13 रनों का योगदान दिया। केरला की ओर से मृदुला तथा विनाया ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 65 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरला वुमेंस की टीम 8 ओवरों में 4 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। केरला की ओर से अक्षया ने सर्वाधिक 23 रन तथा अखिला ने 19 रनों योगदान दिया। वही आंध्र की ओर से कप्तान मेघना ने 2 विकेट प्राप्त किये। रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने 3 रनो से मैच जीत लिया। छत्तीसगढ़ रेड से कुमुद साहु ने बनाए 32 रन, योगिता और ममता ने लिए 2-2 विकेट : दूसरा मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तमिलनाडु बनाम छत्तीसगढ रेड वुमेंस खेला गया। छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। तमिलनाडु की ओर से अर्शी चौधरी ने सर्वाधिक 70 रन बनाये। साथ ही तिरुश कामिनी ने 30 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ रेड की ओर से योगिता तथा ममता ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ रेड वुमेंस की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 94 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ रेड की ओर से कुमुद साहु ने सर्वाधिक 32 रन तथा मिताली ने 20 रनों योगदान दिया। वही तमिलनाडु की ओर से अक्षरा तथा शरतप्रिया ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। तमिलनाडु ने 60 रनो से मैच जीत लिया।