रिषभ ने स्टेट लेबल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल अर्जित कर नेशनल स्पर्धा के लिए हुए चयनित
घरघोड़ा(गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सीपेड कोरबा में हुआ।वहां रिषभ (रोशन)ने रायपुर को हरा कर सेमी फाइनल में कोरबा से शिकस्त खाने के बाद भी ब्रोंज मेडल हासिल करते ही नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता पंजाब के लिए चयनित हुआ। दिनांक 26.11.24 को रात में रिषि सिंह (नेशनल कोच) के साथ रायगढ़ से 5 विजेता खिलाड़ियों को ले कर पंजाब के लिए रवाना हुए। सीमित संसाधन एवं बहुत ही कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि का श्रेय रिषि सिंह(नेशनल कोच) को जाता है कम समय में अच्छी तकनीक का गुरु सिखा कर इस मुकाम तक पहुंचाया। रिषभ पी एम श्री आत्मानंद हायर सेकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल घरघोड़ा में कक्षा 6 वीं पढ़ रहा है । प्राथमिक स्तर पर रिषभ को प्रशिक्षण शंभूनाथ नगेशिया (कोच एवं रेफरी) एवं उनके के पुत्र स्वजित नगेशिया (सहायक कोच घरघोड़ा ) से प्रशिक्षण प्राप्त कर जोन लेबल रायगढ़ में अपना नाम दर्ज कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। एक ग्रामीण स्तर का छात्र इस तरह का प्रदर्शन एवं उपलब्धि के लिए उसके माता पिता,एवं पूरा ठाकुर परिवार, मान.सुरेंद्र चौधरी (अध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा) मान.उस्मान बेग (उपाध्यक्ष नगर पंचायत घरघोड़ा),समस्त पार्षद गण ,नवागढ़ ग्रामवासी,एवं घरघोड़ा नगरवासियों ने हार्दिक बधाई शुभ कामनाएं दिए ।इस मुकाम तक पहुंचने में उसकी बड़ी मम्मी एवं दीदी सृजल की विशेष भूमिका रही।