रेन सिन कान कराटे जोनल ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए सेमरिया रायपुर के छात्र-छात्राएं

Spread the love

रायपुर (न्यूज टर्मिनल)। तखतपुर में आयोजित रेन सिन कान कराटे जोनल ट्रेनिंग कैंप और बेल्ट एग्जाम में सेमरिया रायपुर के छात्र और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ कराटे फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सेंसाई रमाकांत एस. मिश्र ने बताया कि तखतपुर में आयोजित स्पर्धा में बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, कोरबा, रायपुर, जांजगीर-चांपा आदि जिलों के 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जहां चयनित विद्यार्थियों का चयन आगामी 19 मई को गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट के लिए किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में सेमरिया रायपुर के छात्र एवं छात्राओं ने बाजी मारी। स्पर्धा में कराटे प्रशिक्षक संदीप साहू, राज कपूर गेंदारे, नेमस साहू, बहोरन वर्मा, अनुराधा गिरी, पायल वर्मा ,अंजलि गिरी, सोनि कर्ष, भोजराज साहू गणेश कुमार, विवेक मरकाम एवं सागर जायसवाल ने प्रशिक्षण प्रदान करने में विशेष भूमिका निभाई। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के अंतर्गत येलो बेल्ट में पूनम साहू, गौरी साहू, हिमांशी साहूृ, नेहा यादव, दामिनी साहू, अर्चना साहू तथा ग्रीन बेल्ट की परीक्षा में खुशबू साहू, ब्राउन बेल्ट की परीक्षा में रागिनी साहू, साहिल साहू, नेतराम साहू, तृप्ति साहू सुनीता साहू, उत्तीर्ण हुए हैं। बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण सभी प्रतिभागियों को बेल्ट एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।


गोवा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने वाली चयनित टीम को इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक छत्तीसगढ़ शासन राजू सिंह छत्रीय, कृष्ण कुमार साहू प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर, वंदना बाला सिंह, उपाध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर, टिंकू बग्गा, स्पोर्टस प्रमोटर एवं एक्टिविस्ट, लक्ष्मी जयसवाल प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरपंच संघ द्वारा मेडल, ट्रॉफी, मोमेंटो, ट्रैकसूट, स्पोर्ट्स शूज, प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कराटे खेल के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा के लिए विभिन्न जिलों से आए कराते प्रशिक्षकों को अभिमन्यु खेल रत्न सम्मान और अभिमन्यु खेल रत्न गोल्डमेडल से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप साहू, आयोजक राज कपूर गेंदारे द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *