आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर बनाई प्लेऑफ में जगह

Spread the love

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसके साथ वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 15 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में पेरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 65 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
पेरी ने की डब्ल्यूपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मैच में पेरी ने 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 65 रन के कुल स्कोर पर सजीवन सजना, नेट साइवर-ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर, अमेलिया केर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर को अपना शिकार बनाकर एमआई को बैकफुट पर धकेल दिया। पेरी ने 4 ओवर में 3.80 की औसत से मात्र 15 रन खर्च किए। उन्होंने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स की मरिजान कप्प को गुजरात टायटंस 5 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। पेरी के अलावा सोफी मोलिनेक्स, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट लिया।
15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी आरसीबी
आरसीबी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में तो जगह बना ली, लेकिन तीसरे स्थान पर होने के कारण अब उसे 15 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होगा। उसकी भिड़ंत एमआई और डीसी में से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी। इसी तरह यूपीडब्ल्यू और जीजी बाहर हो गई है। हालांकि, जीजी को आज डीसी के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है।

आरसीबी ने इस तरह दर्ज की जीत
टॉस हालकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई को हेली मैथ्यूज (26) और सजीवन सजना (30) ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, इनके आउट होने के बाद टीम बिखर गई और 19 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। आरसीबी से एलिस पेरी ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए। जवाब में आरसीबी को 39 रन तक तीन झटके लग गए थे, लेकिन बाद में पेरी (40) और ऋचा घोष (36) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए ओवर में टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *