रणजी ट्रॉफी : ड्रा मैच में छत्तीसगढ़ ने हासिल किए 3 अंक, रवि बने प्लेयर ऑफ द मैच

Spread the love

रायपुर। रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच 06 से 09 नवंबर को शहीद वीरनारायण सिंह अंर्तराष्ट्रय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में रेलवे टीम के विरुद्ध खेला गया। रेलवे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया था। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 154.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 500रन पर पारी घोषित कर की। छत्तीसगढ़ की ओर से सजित देसाई ने शानदार शतक लगाते हुए 110 रन बनाए। कप्तान अमनदीप खरे ने 88 रन तथा अनुज तिवारी ने 84 रनों का योगदान दिया। रेलवे की ओर से कण शर्मा ने 3 विकेट, आदर्श सिंह तथा आकाश पाड़े ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रेलवे ने अपनी पहली पारी में 111.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 351 रन बनाये। रेलवे की ओर से एसए आहुजा ने 135 रन तथा विवेक सिंह ने 86 रन बनाये। वही छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 5 विकट, वासुदेव बरेथ ने 3 विकेट तथा अजय मंडल ने 2 विकेट प्राप्त किये।5प्रतीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी 32 ओवरों में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से संजित देसाई ने नाबाद 51 रन बनाये। वहीं रेलवे की ओर से युवराज ने 3 तथाआदर्श सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने खेल समाप्त होने तक 7.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर 35 रन ही बनाये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर छत्तीसगढ़ ने 3 अक अर्जित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *