रणजी ट्रॉफी : अजय ने झटके दो विकेट, छत्तीसगढ़ तीसरे दिन 177 रन की बढ़त पर
रायपुर। बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आयोजन 11 अक्टूबर से जारी है। जिसमें ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच (06 – 09 नवंबर) को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में रेलवे टीम के विरुद्ध खेला गया। रेलवे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 154.5 ओवरों में 9 विकेट खोकर 500 रन बनाए तथा पारी घोषित कर दी। छत्तीसगढ़ की ओर से संजित देसाई ने शानदार शतक लगाते हुए 110 रन बनाये। कप्तान अमनदीप खरे ने 88 रन तथा अनुज तिवारी ने 84 रनो का योगदान दिया। इसके अतिरिक्त अजय मंडल ने 66 रन, आयुश पांडे ने 46 रन तथा ऋशभ तिवारी ने 31 रनों की पारी खेली। रेलवे की ओर से कर्ण शर्मा ने 3 विकेट, आदर्श सिंह तथा आकाश पांडे ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। तीसरे दिन की समाप्ति तक रेलवे ने अपनी पहली पारी में 100 ओवरों में 3 विकेट खोकर 323 रन बना लिये है। रेलवे की ओर से एसए आहुजा ने नाबाद 135 रन तथा विवेक सिंह ने 86 रन बनाये। वही छत्तीसगढ की ओर से अजय मंडल ने 2 विकेट तथा रवि किरण ने 1 विकेट प्राप्त किये। तीसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 177 रनों से आगे है।