सेजेस रायकेरा मे आज सुशासन दिवस के अवसर पर रंगोली एवं मेहंदी प्रयोगिता का हुआ आयोजन

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा में राज्य शासन, जिला प्रशासन रायगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार विद्यालय प्राचार्य एस. के. करण के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार पटेल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक13 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार गठन की की सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरकार की एक वर्ष में किए गए की महत्वपूर्ण उपलब्धियां –

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख 12हजार 734 जरूरतमंद परिवारों का आवास स्वीकृत, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खाते में ₹1000 प्रति माह जमा, धान समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी, दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत ₹10000 का आर्थिक सहायता, एक पेड़ मां के नाम के तहत 4 करोड़ पौधे के रोपण, नल जल योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, कृषक उन्नति योजना, जनजातीय समुदाय के पारंपरिक ज्ञान और कौशल संरक्षण हेतु ₹5000 का वार्षिक सम्मान निधि, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, हवाई सेवाओं का विस्तार, पारदर्शी और ईमानदारी भर्ती प्रक्रिया, नया रायपुर आईटी हब योजना, कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण, नई औद्योगिक नीति, हमर हरा सोना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाएगी शिक्षा क्रांति, सुनिश्चित हुआ सुपोषण, नालंदा हाईटेक लाइब्रेरी, श्री रामलला दर्शन योजना आदि अनेक जनहित योजनाओं एवं गतिविधियों का क्रियान्वयन स्थानीय राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है जिससे जन सामान्य लाभान्वित हो रहे हैं इन जनहितकारी योजनाओं को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय रायकेरा के छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रंगोली एवं मेहंदी के द्वारा उकेरा गया, इनके द्वारा विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को रंगोली एवं मेहंदी के द्वारा प्रदर्शित किया गया | उक्त कार्यक्रम में कु. तनुजा यादव, टिकेश प्रधान,दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, मुरलीधर साहू, हितेश्वर कुमार निषाद, जग्गू राठिया, ललित सिदार का सराहनीय योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *