रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने किया इमरजेंसी डिपार्टमेंट की सबसे बड़ी कांफ्रेंस का आयोजन
सम्मेलन में इमरजेंसी से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा
रायपुर। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने होटल सायाजी में शनिवार को इमरजेंसी डिपार्टमेंट की सबसे बड़ी कांफ्रेंस ‘फ्रंटलाइन फ्यूजन छत्तीसगढ़ एमरजेंसी मेडिसिन एंड ट्रॉमा सिंपोजियम 2024’ का आगाज किया। यह सम्मेलन 7 और 8 सितंबर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलेगा। यह पहला मौका है जब ऐसा आयोजन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। इस सम्मेलन का उद्देश्य इमरजेंसी मेडिसिन के फ्रंटलाइन योद्धाओं को शिक्षित करना और मेडिकल छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है। इसमें ट्रॉमा और हार्ट अटैक से संबंधित चिकित्सा प्रक्रियाओं पर प्रमुख सत्र शामिल हैं। सम्मेलन का आयोजन डॉ. अब्बास नकवी, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. ऋचा कश्यप और डॉ. अपूर्वा चौधरी के नेतृत्व में हो रहा है।
इस सम्मेलन में देशभर के प्रमुख वक्ताओं और रायपुर व छत्तीसगढ़ के अग्रणी इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर कंसल्टेंट्स ने भाग लिया और लगभग 800 डॉक्टर्स ने इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। इस सम्मेलन में एमरजेंसी से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे इन्फेक्शन, हार्ट, न्यूरोलॉजी, ट्रॉमा और फ्रैक्चर पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। हॉस्पिटल के डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इमरजेंसी डिपार्टमेंट की भूमिका आज के दौर में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीज का पहला संपर्क इमरजेंसी टीम से होता है। समय की अहमियत को देखते हुए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की एमरजेंसी टीम छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सक्षम टीम मानी जाती है, जो 24×7 उपलब्ध रहती है और अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को तत्पर सेवा प्रदान की जाती है।