रायपुर पहुंचते ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र तथा बहन सुभद्रा के दर्शन किए। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर श एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्य एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।
राष्ट्रपति का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचीं हैं। अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति सबसे पहले जगन्नाथ मंदिर रायपुर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने विधानसभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्हकुमारी संस्थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अब आगे जारी शेड्यूल के मुताबिक अपराह्न में राष्ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी । रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा ।
दूसरे दिन यानि 1 सितम्बर को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी । बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी ।