केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की स्वर्गीय धर्मपत्नी झिंगिया ओराम की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए पुरन्दर मिश्रा

Spread the love

मिश्रारायपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय जनजातिय मामलों के मंत्री जुएल ओराम की धर्मपत्नी स्व. झिंगिया ओराम की श्रद्धांजलि सभा में रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा सम्मिलित हुए आैर छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। विदित हो कि जुएल ओराम ओड़िशा भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक है। जुएल ओराम लोकसभा के 12 वें, 13 वें, 14 वे ं16 वें 17 वें लोकसभा के सदस्य थे। वे 1998 से लगातार सुंदरगढ़ का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। श्री ओरम ने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 13 अक्टूबर 1999 को जनजातिय मामलों के पहले मंत्री के रूप में शपथ ली थी। बता दे कि विगत दिनों केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम की मृत्यु डेंगू के चलते हुई थी वे लंबे समय से डेंगू से पीड़ित चल रही थी उनका इलाज ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल चल रहा था जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा की झिंगिया ज़ी एक नेक मृदुभाषी महिला थीं जो कि सामाजिक और धर्मार्थ कार्यो में लगी रहती थी। उन्होंने आगे कहा कि जुएल की लंबी राजनीतिक यात्रा में झिंगिया जी ने अहम भूमिका निभाई है। इस दुःखद परिस्थिति हम सभी श्री जुएल के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *