शारदीय नवरात्र 2024 को लेकर मां बंजारी माता मंदिर हाहालददी में तैयारी शुरू

Spread the love

दुर्गकोंदल। आदि शक्ति बंजारी माता मंदिर, हाहालददी दुर्गुकोंडल अंतर्गत शारदीय नवरात्र 2024 को लेकर मंदिर समिति के द्वारा चौत्र नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रांगण हाहाललदी में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंहा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर नवरात्रि उत्सव मनाने को लेकर चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शारदीय नवरात्र 2024 का तैयारी को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया कि शारदीय नवरात्रि में मनोकामना ज्योति एवं मंदिर स्थल की साफ सफाई एवं तैयारी लिपाई पुताई वअन्य कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई जिसमें इस वर्ष मनोकामना जोत तेल हेतु 1101 रुपए निर्धारित की गई है शारदीय नवरात्र 2024 में घट स्थापना 3अकटूबर 2024 पंचमी पूजा 7अकटूबर 2024 अष्टमी हवन पूजा 11अकटूबर 2024 पूर्ण आहुति एवं विसर्जन 12अकटूबर 2024 को होगी वही मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने हेतु बंजारी माता मंदिर हाहालददी, प्रियांशु किराना स्टोर हाहालददी, सुमन जनरल स्टोर बस स्टैंड दुगूकोदल, सावत राम साहू बड़गांव, फिटनेस चोला ऑफिस पखांजूर ,श्री गुरु स्वीट सेंटर बादे, से मनोकामना ज्योत प्रज्वलित हेतु संपर्क कर सकते। हैं वहीं नवरात्र पर्व के दौरान प्रतिदिन धार्मिक पूजा पाठ सेवा गीत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे बैठक में बंजारी माता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंहा उपाध्यक्ष सावंत साहू, सचिव भूपेंद्र सिंहा सहसचिव गोवर्धन नरेटी कोषाध्यक्ष सोहनलाल सिंहा, सह कोषाध्यक्ष सुखचंद प्रजापति, सदस्य अनिल सिंहा राजेंद्र सिंहा मोहन सिंहा भगवानी सिन्हा राजेंद्र सिन्हा, मनोहर मांझी,जीवन सिन्हा एवं अन्य मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *