टिहली पहाड़ में मिले अज्ञात महिला के शव मामले में पुलिस ने किया का हत्या का खुलासा
पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त कर आरोपी के खिलाफ जुटाए सबूत और हत्या के अपराध में आरोपी को भेजा रिमांड पर
घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश मामले में महिला की शिनाख्तगी कर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.03.2024 को ग्राम सहसपुर कमतरा के गौलोचन राठिया (उम्र 50 वर्ष) द्वारा ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 35-40 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना देकर मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया थाना घरघोडा में मर्ग क्र. 37/2024 धारा 174 द.प्र.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पी.एम. कराया गया तथा अज्ञात मृतिका की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा था। जांच दौरान दिनांक 08.06.2024 को अज्ञात मृतिका की पहचान श्रीमती उर्मिला मिंज पति स्व. एडमोन मिंज उम्र 35 वर्ष सा. सकरलिया पारा बोंकी ग्राम पंचायत कटाईपाली ”डी” चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के रूप में हुआ । मृतिका के परिजनों ने बताया कि उर्मिला मिंज (मृतिका) को 10-12 वर्ष से अकलसाय केरकेट्टा निवासी ग्राम बरपाली, चौकी रैरूमा खुर्द पत्नी बनाकर रखा था जिसके साथ उर्मिला को अंतिम बार देखे थे और अकलसाय केरकेट्टा पर घटना कारित करने की शंका जाहिर किये । घरघोड़ा पुलिस द्वारा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया जिसमें मृतिका के सिर में चोंट लगने से मृत्यु होना लेख किया गया है। मर्ग जांच पर अकलसाय केरकेट्टा के विरूद्ध दिनांक 23.06.2024 को अपराध क्र. 192/2024 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। संदेही अकलसाय केरकेट्टा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि करीब डेढ साल से उर्मिला इसके साथ नहीं रह रही थी जिसे साथ रहने के लिये मना रहा था । इसी बीच दिनांक 16.03.2024 के दोपहर उर्मिला को मिला और साथ रहने बोला नहीं मामने पर ग्राम सहसपुर टिहली पहाड जंगल में ठोस पत्थर से सिर में मार कर हत्या करना स्वीकार किया। घरघोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल का पुर्नचित्रण विडियोग्रॉफी कराया गया। आरोपी के निशानदेही व पेश करने पर घटना स्थल से मृतिका का गमछा व घटना में प्रयुक्त एक पत्थर तथा आरोपी के सकुनत से बिना नंबर एक हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल व घटना समय पहने हुये कपडों को जप्त कर आरोपी अकलसाय केरकेट्टा पिता रूपन केरकेट्टा उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बरपाली धौराभांठा, चौकी रैरूमा खुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ को आज हज्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर अंधे कत्ल का खुलासा में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं उनके स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।