45 घंटे के ‘ध्यान’ पर प्रधानमंत्री मोदी
सुरक्षा में तैनात हैं 3000 से अधिक जवान
विवेकानंद स्मारक केंद्र भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी में स्थित ये एक ऐसा स्मारक है, जो आज भी स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवंत बनाए हुए है। साल 1892 में 25, 26, 27 दिसंबर को यहीं पर स्वामी विवेकानंद ने साधना की थी।
कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। इसके बाद नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान लगाना शुरू किया। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। धोती और सफेद शॉल ओढ़े मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की। पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया जिसमें शॉल और मंदिर के देवता की तस्वीर थी। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 3000 से अधिक जवान तैनात हैं ।
पहली बार स्मारक पर ठहरेंगे प्रधानमंत्री
प्रख्यात हिंदू संत (विवेकानंद) के नाम पर बना यह स्मारक समुद्र के मध्य में स्थित है। यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री इस स्मारक पर ठहरेंगे। यह स्मारक स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि स्वरूप बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।