जो पायलट अपनी उड़ान नहीं उड़ा पाए, वे छत्तीसगढ़ को उड़ाने आ रहे : बृजमोहन

Spread the love

रायपुर। शिक्षा, धर्मस्व पर्यटन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के रायपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा, जो खुद अपनी उड़ान उड़ा नहीं पाए वो छत्तीसगढ़ को उड़ाने आ रहे हैं। जो खुद लोकसभा चुनाव लड़ने तैयार नहीं हैं, वो दूसरे को लोकसभा चुनाव लड़ाने आ रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही कांग्रेस को नकार दिया है अब इन तिल में तेल नहीं बचा है। कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहता है, सचिन पायलट की मेहनत यहां बेकार जाएगी। मुझे लगता हैं सचिन पायलट राजस्थान जाकर मेहनत करेंगे तो बेहतर होगा। श्री अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति काफी दयनीय है। एक ओर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अभी तक मात्र छह प्रत्याशी घोषित किए हैं। उसमें से भी कई प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने अनिच्छा जाहिर कर दी थी। पर वो मजबूरी में चुनाव लड़ रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा, सचिन उस विमान के पायलट बनकर उड़ान भरने आ रहे हैं जिसमें कोई सवार ही नहीं होना चाह रहा हैं। खुद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं क्योंकि वो यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस इस बार दहाई का आंकड़ा छू ले तो भी बहुत बड़ी बात होगी। ऐसा लगता है, हार की जिम्मेदारी लेने ‌से सारे कांग्रेसी नेता डर गए हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी ताकत लगाकर भी केवल 52 सीटें जीत पाई थी, जबकि उसका गठबंधन 100 का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया। इस बार तो हालात कहीं अधिक बदतर हैं। श्री देव ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हालत काफी दयनीय है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के खिलाफ तो एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। कांग्रेस के दर्जनों विधायक घोटाले के आरोपों में घिरे हुए हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नेताओं पर सरेआम आरोप लगा रहे हैं। श्री देव ने कहा, इंडी अलायंस पूरी तरह से बिखरा हुआ है। उस पर गठबंधन के सह योगी दलों की कारगुजारियां ऐसी हैं कि लगातार उन पर जांच एजेंसियां अपना शिकंजा कस रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *