मुर्गियाें से लदी पिकअप पेड़ से टकराई, परिचालक की मौत, चालक की हालत गंभीर

Spread the love

एनएच 30 पर झूलनाडीह के पास हुआ भीषण हादसा, मौके पर ही मर गए सैकड़ों मुर्गियां


फरसगांव। नेशनल
हाइवे 30 झूलनाडीही के पास रविवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे धमतरी से जगदलपुर जा रही मुर्गियों से भरी पिकअप वाहन रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन परिचालक सहित सैकड़ों मुर्गियों की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी अनुसार धमतरी निवासी लक्की नागरची पिता दिलीप नागरची उम्र 22 वर्षीय (परिचालक) और ईश्वर साहू (चालक) ग्राम रनचिरई निवासी यह दोनो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एपी 2067 में धमतरी से मुर्गीयो को भरकर जगदलपुर छोड़ने जा रहे थे, इसी दौरान रविवार की रात लगभग 2 बजे नेशनल हाइवे 30 झूलनाडीही के पास रोड किनारे पेड़ से इनकी वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे मे परिचालक लक्की की मौके पर मौत हो गई साथ ही वाहन में भरे सैकड़ो मुर्गियां भी मर गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार हेतु फरसगांव अस्प्ताल में भर्ती किया गया था, गम्भीर स्तिथी को देखते हुए उसे बेहतर उपचार हेतु धमतरी अस्प्ताल रिफर किया गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही पिकअप में भरे सैकड़ो मुर्गियां भी मर गई। प्रार्थी की रिपार्ट पर फरसगांव पुलिस ने सोमवार को मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *