केसकाल की जर्जर सड़क व धूल के गुब्बारे से लोग त्रस्त, गाडियां हो रही खराब, लग रहे घंटे जाम
केशकाल। केशकाल घाटी जाम रुखने का नाम नहीं लेरहे है पहले बस्तर कि लाईफ लाईन सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 30की केशकाल नागर की जर्जर वा धूल गुब्बारे से नगरवासियों मे आक्रोश बढ़ते देखकर एसडीएम वा एन एच अधिकारियो ने नगर कि जर्जर सड़क मार्ग बनाना शुरु किया गया है लेकिन जर्जर सड़क मार्ग बनाना शुरु तो किया जरुर है दूसरे तरफ केशकाल घाटी लगातार जाम से पुलिस के साथ बस वा ट्रकों की लंबी लाइन से सभी हताश परेशान रहें
जाम का कारण घाटी उपर मोड पर एक ट्रक खराब के कारण रात्रि भर घाटी जाम रहे..वा सुबह जाम को एक एक साइड वाहन को छोड़ा गया। -एसडीओपी
घाटी जाम का जानकारी एसडीओपी भूपतसिंह धनेश्री ने हमारे मीडिया से बात करते हुए कहा कि केशकाल घाटी की उपर पहला मोड़ पर एक ट्रक खराबी के कारण रात्रि भर घाटी जाम रहे बाद मैं खराब ट्रक को बनाकर जाम को हटाया गया तब जाकर एक एक साइड जाम खोला गया है अभी घाटी जाम हटने के साथ सामान्य होने का जानकारी दी है।