हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरा करेगी : उपमुख्यमंत्री साव
कांग्रेस सरकार जो 5 साल में नही कर पायी वो हमने मात्र 9 महीनों में कर दिखाया-अरुण सावप्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को 200 सदस्य बनाना है : अरुण साव
कांकेर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव का प्रभारी मंत्री बनने के बाद आज प्रथम नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह भव्य व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। अलबेलापारा चौक में श्री साव ने शहीद गुण्डाधुर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। भाजपा कार्यलय में महिला मोर्चा की बहनों ने पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर श्री साव का स्वागत किया । भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में कार्यकर्ताओें को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने का प्रदेश की जनता को इतना फायदा हुआ है कि हमने मात्र नौ महीने में ही इतने बड़े-बड़े काम किये है जितने कांग्रेस की सरकार ने 5 साल में नही किया। उन्होने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के चलते प्रदेश की 70 लाख महिलाआंे को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने एक हजार रूपये दिये जा रहे है। सरकार बनने के बाद हम 7 किस्त दे चुके है। इसी तरह राज्य के किसानों से 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे है जो पूरे देश में सबसे अधिक है । तेंदूपत्ता बोनस देने का मामला हो या पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच हो हमारी सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। प्रधानमुंत्री आवास के हितग्राहियों का आवास प्रदेश में बनना प्रारंभ हो गया है इसके लिए राज्य सरकार ने राशि जारी कर दी है। अब प्रदेश में किसी गरीब का घर पक्के छत से महरूम नही होगा।श्री साव ने कहा कि हमें राज्य और केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो को जनता के बीच बताने की जरूरत है। हमारी सरकार काम करती है उसके बाद भी हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच हमारे काम को बता नही सकते जबकि कांग्रेस के लोग बिना काम के भी ढिंढोरा पीटते है ।सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए श्री साव ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को 200 सदस्य बनाने है । हमें प्रदेश के प्रत्येक घर, बुथ, गांव से भाजपा का सदस्य बनाना है । सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का काम करने की आवश्यकता है ।उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि डबल इजन की सरकार मंे तीसरी इंजन भी लगानी है। कांकेर जिले के प्रत्येक शहर, गांव में स्थानीय सरकार बनानी है, इसके लिए कमर कस कर मैदान में उतर जायें। अब स्थानीय चुनावो में ज्यादा समय नही बचा है हमें अपने कामों को लेकर जनता के बीच जाना है । उन्होने कहा कि कांकेर जिले के सभी शहरो, गावों में कमल खिलाना है ।कार्यक्रम पश्चात् पत्रकार वार्ता मंे उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कवर्धा की घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चाहे कवर्धा की घटना हो या सुकमा की घटना सरकार ने तत्परता से कार्य करते हुए स्थिति को संभाला है । घटना के जो भी दोषी है उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस जांच जारी है । सरकार किसी निर्दोष को पकड़ेगी नही और किसी भी दोषी को छोड़ेगी नही। उन्होने कांग्रेस सरकार के समय हुए अपराध के आंकड़े और भाजपा सरकार में हुए अपराध के आंकड़े की तुलना की बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अपराध कम हुए है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार में प्रदेश वासियो को सुशासन देखने को मिलेगा ये सरकार का वादा है ।भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया।इस अवसर पर लोकसभा सांसद भोजराज नाग, विधायक विक्रम उसेण्डी, आशाराम नेताम, पूर्व सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, शिशुपाल शोरी, भरत मटियारा, हलधर साहू, आलोक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।