आवासीय कालोनी के मकान में मोबाइल टॉवर लगाए जाने का लोगों ने किया विरोध
रायपुर। आवासीय कालोनी के मकान में मोबाइल टॉवर लगाए जाने का वहां के निवासियों ने भारी विरोध किया है। लोगों ने मकान मालिक से अनुरोध किया था की यहां मोबाइल टॉवर न लगाए, लेकिन वे नहीं माने। जब टॉवर लगाने वाले सामान लेकर कॉलोनी में आए तो वहां की महिलाओं ने गाड़ी रोककर इसका विरोध किया। जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंची । पुलिसवालों ने लोगों को काम न रोकने की सलह दी। मामला रायपुर वार्ड क्रमांक 60 के रावतपूरा कॉलोनी के फेस 2 का मामला है। वहां के लोगों में भारी आक्रोश है लोगों ने काम रुकवाने और मोबाइल टावर को दूसरी जगह लगाने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद सावित्री जगमोहन साहू मुलाकात की और उसके बाद सांसद बृजमोहन बृजमोहन अग्रवाल से मिलने गए थे लेकिन दिल्ली प्रवास में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। लोगों का कहना है टावर लगने से लोगों की सेहत पर विपरित प्रभाव पड़ेगा। आवासीय क्षेत्र में टावर का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके आस-पास घनी आबादी हैं। इसे कहीं दूसरी जगह लगाया जाए। नहीं तो हम और विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल इस मामले को लेकर मकान मालिक से बातचीत नहीं हो पाई है।