March 10, 2025

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा ने व्यवहार न्यायालय परिसर में किया महिलाओं का सम्मान

0
5556
Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं जितेंद्र कुमार जैन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज दिनांक 8 मार्च को तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में महिलाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता सुश्री माधुरी मिश्रा श्रद्धा गुप्ताकीर्ति गुप्ता ,अर्चना मिश्रा ,रेखा रानी बेहरा ,पूनम चौहान ,दीक्षा पटनायक अंजू पटेल का सम्मान किया गया साथ ही इस अवसर पर शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु संपूर्ण निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वाह करने वाले स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।
अभिषेक शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय समाज में प्रारंभ से ही न्यारियों का सम्मान किया जाता है एवं यह भी कहा गया है कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहां देवता भी निवास करते हैं ।महिला मां-बहन बेटी हर रूप में पूजनीय होती है तथा उनके त्याग समर्पण, परिश्रम को कभी चुकता नहीं हुआ जा सकता इसलिए हमेशा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश निलेश जगदल्ला तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता अधिवक्ता संघ संरक्षक डी के पडा, माधुरी मिश्रा एवं स्वच्छता दीदी रजनी ने संबोधित करते हुए मातृशक्ति के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ठाकुर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अधिवक्तागण समस्त न्यायालय कर्मचारी एवं पैरा लीगल वालंटियर की उपस्थिति में संपन्नहुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *