”पुलिस स्मृति दिवस” पर शहीदों के सर्वोच्चतम बलिदान को नमन कर दी श्रद्धांजली
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर शहीद मैदान में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर कार्यक्रम आयोजित
कांकेर। सोमवार 21अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर शहीद मैदान में ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ आयोजित कर शहीदों के सर्वोच्चतम बलिदान को नमन कर श्रद्धांजली दिया गया। श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा कर्तव्य की वेदी पर शहीद जवानों के नामावली का वाचन किया गया। ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ के अवसर पर माननीय श्री आशाराम नेताम विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर, श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, श्री गिरिजा शंकर साव उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांकेर, अन्य महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि,शहीदों के परिजनों, सम्मानीय पत्रकारगणों, गणमान्य नागरिकगण,पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक में पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया। शहीद पुलिस अधिकारी/जवानों के परिजनों से श्री आशाराम नेताम विधायक विधानसभा क्षेत्र कांकेर, श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं उनके साथ सदैव खड़े रहने का विश्वास दिलाया, उनकी समस्याओ का सुनकर शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। शहीदो के परिजनों के सम्मान में भोज का आयोजन किया गया।