राष्ट्रीय युवा महोत्सव : डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय के रासेयो इकाई से बोधराम चौहान का चयन

Spread the love

घरघोड़ा (गौरी शंकर गुप्ता)। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024  का, नाशिक (महाराष्ट्र ) में 12 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक  आयोजन हो रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों  के रासेयो स्वयं सेवक हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ (छ.ग.) के डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा जिला रायगढ़ (छ.ग.) से राष्ट्रीय सेवा योजना का एवं छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है ।

राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना साथ ही देश आर्थिक सामाजिक विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करना है। बोधराम चौहान लगातार 5-6 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निरंतर सेवा करते आ रहे है। है। बोधराम चौहान यूनिट के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते है, और लोगों को स्वच्छता, समानता, फीट इंडिया, महिला सशक्तिकरण, रक्त दान और पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहे हैं।

बोधराम चौहान को उनके इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का, जिला संगठक श्री भोजराम पटेल द्वारा सराहना की गई । इस उपलब्धि पर डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की सर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस.एल. साहू सर एवं श्री अजीत कुमार किंडो सर एवं श्री दीपक सिंह ठाकुर सर ने बोधराम चौहान के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही महाविद्यालय के सीनियर वालेंटियर संजय राठिया, संजय पटैल, लाल कुमार, छोटू राठिया , सहित सभी स्वयंसेवकों ने आशुतोष के इस उपलब्धी के लिए सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *