नामीबिया का जॉन बना टी-20 का नया ‘डॉन’
सिर्फ 33 गेंदों शतक पूरा कर बने दूनिया के फास्टेस्ट टी-20 सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज, रोहित-गेल सब छूटे पीछे
काठमांडू। रोहित शर्मा से लेकर क्रिस गेल, डेविड मिलर तक सबको पीछे छोड़ते हुए नामीबिया के 22 साल के एक बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया है। दिलचस्प यह रहा कि जिस बल्लेबाज के नाम इससे पहले सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी थी, उसकी आंखों के सामने ही उसका रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। नामीबिया के 22 साल के बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने नेपाल टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज में नेपाल टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा किया।
कुछ दिन पहले ही बना रिकॉर्ड तोड़ा
निकोल ईटन इसके साथ ही इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम था। उन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था।
फास्टेस्ट टी20 सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी देश गेंद
जान निकोल लॉफ्टी ईटन (नामीबिया) 33 बॉल
कुशल मल्ला (नेपाल ) 34 बॉल
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) 35 बॉल
रोहित शर्मा (भरता) 35 बॉल
सुदेश विक्रमशेखर (क्रेच रिपब्लिक) 35 बॉल