ललित कला अकादमी का भिलाई में रीजनल सेन्टर खोलने केंद्रीय संस्कृति मंत्री से मिलेंगे सांसद विजय बघेल

Spread the love

भिलाई। ललित कला अकादमी का रीजनल सेन्टर भिलाई में खोलने के लिए सांसद विजय बघेल शीघ्र ही केंद्रीय संस्कृति मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस बाबत अपने हाईस्कूल को देने की पेशकश करने के लिए संयंत्र को साधुवाद दिया है। मुलाकात के दौरान सुप्रसिद्ध लोकगायिका रजनी रजक, चित्रकार रोहिणी पाटणकर, बी.एल.सोनी, वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा, सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर कमलेश वर्मा, संतोष पाराशर, प्रशांत क्षीरसागर, मूर्तिकार उत्तर कुमार साहू, कांता दलवी, यश दलवी, ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के प्रथम बोर्ड मेम्बर डा. अंकुश देवांगन तथा बड़ी संख्या मे कलाकारगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि सांसद विजय बघेल ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भी ललित कला अकादमी की स्थापना को मोदी गारंटी के तहत शामिल किया था। जिसे लेकर न सिर्फ छत्तीसगढ़ वरन यहां से जुड़े देश दुनिया में फैले सभी कलाकार हर्षित हैं। ललित कला समूह से जुड़े कलाकारो ने सांसद को बताया कि छत्तीसगढ़ और खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारो को देश के अन्य महानगरों में भटकना पड़ता है। परन्तु यहां रीजनल सेन्टर खुल जाने से देश विदेश के कलाकार भिलाई आएंगे। इस बाबत ललित कला अकादमी, नई दिल्ली की कमेटी भी भिलाई इस्पात संयंत्र और चिन्हित हाईस्कूल का दौरा कर चुकी है। सांसद ने कलाकारो को आश्वस्त किया कि रीजनल सेन्टर खोलने की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। तथा केंद्रीय संस्कृति मंत्री से अतिशीघ्र ही अप्रूवल लेकर इसे शुरू कर लिया जाएगा। सांसद के निरंतर कलाकारों का साथ देने और रीजनल सेन्टर खोलने की उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस.विद्यार्थी, हरीसेन, आचार्य महेश चंद्र शर्मा, संगीतकार मदन शर्मा, पी.वाल्सन, डा. ध्रुव तिवारी, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, साहित्यकार मेनका वर्मा, मीना देवांगन एवं प्रवीण कालमेघ ने उनका आभार माना है। कलाकारों ने कहा है कि सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ की जनता के सच्चे हितैषी हैं और यहां के कला-संस्कृति का व्यापक विकास उनके कार्यकाल में सुनिश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *