सुनील सोनी के पक्ष में सांसद बृजमोहन ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान
मंत्री टांकेश्वर बघेल, लखन लाल देवांगन, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत ने भी सोनी के लिए मांगा जनसमर्थन
रायपुर। 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती इसी क्रम में गुरुवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पुरानी बस्ती क्षेत्र उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने लाखे नगर क्षेत्र में , राजेश मूणत ने मोरेश्वर राव गदरे वार्ड के साथ अजय चंद्राकर , मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा , मैं सुनील सोनी के समर्थन में रायपुर दक्षिण के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भाजपा उम्मीदवार श्री सुनील सोनी के पक्ष में मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड और शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। शनिवार को रोड शो की शुरुवात संतोषी नगर चौक से हुई जहां हजारों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी का जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद गाजे बाजे के बाद रोड शो की शुरुवात हुई और चक्रधारी मोहल्ला-नहरपार पर समापन हुआ। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने उप चुनाव कार्यालय उद्घाटन भी किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का निर्माण, परम श्रद्धेय भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई के अथक प्रयासों का नतीजा है। भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ को देश के तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल करने का गौरव दिलाया है। विकास को अपना मूल मंत्र मानते हुए काम करती है। सुनील सोनी जी ने महापौर और सांसद रहते हुए रायपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। क्षेत्र की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि, आप लोग इस बार सुनील सोनी जी को विधानसभा में रायपुर दक्षिण का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दें। वो राज्य सरकार से और मैं दिल्ली के माध्यम से क्षेत्र को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। आप सभी से जैसे मुझे आशीर्वाद दिया वैसे इस बार सुनील सोनी को समर्थन देकर विजयी बनाएं। जनसंपर्क अभियान दुर्गा पारा-दुर्गा मंदिर-पिंजा यादव के घर से होकर बबला निवास- राबादुकान, साई मंदिर- शुक्ला निवास-प्रगति विहार मंदिर चौक, शीतला मंदिर मेन रोड-कैलाशपति मंदिर गार्डन रोड-श्रीराम मैदान (उत्कल मैदान)- शिवनगर उत्कल चौक, सतनाम भवन मैदान, श्रद्धानंद स्कूल पहुंचा। जिसके बाद रोड शो शहीद चन्द्रशेखर आजाद वार्ड में भैरव नगर मेन रोड, भैरव बाबा मंदिर चौक-चौरसिया कॉलोनी सिमरन सिटी चौक सहाड़ा देव चौक, शीतला मंदिर चौक, साहू कॉम्पलेक्स, नहर चौक चक्रधारी मोहल्ला-नहरपार पर समापन हुआ।