इमाम हुसैन के चालीसवें पर निकला मातमी जुलूस, कलात्मक ताजिय़े और अलमे मुबारक हुए शामिल
रायपुर । रविवार 26 अगस्त को हैदरी मस्जिद ट्रस्ट मोमिनपारा द्वारा हजऱत इमाम हुसैन के चालीसवें के अवसर पर आज यहाँ दोपहर बाद विशाल मातमी जुलूस निकाला गया। हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ अस्ना अशरी मोमिन जमात के मुतवल्ली हैदर अली, मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी एवं सुखऩवर हुसैन ने बताया है कि मातमी जुलूस मोमिनपारा से प्रारंभ होकर हांडीपारा, आज़ाद चौक , आमापारा, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कॉलेज,जी.ई. रोड, होते हुए देर रात्रि में ऐतिहासिक करबला तालाब पहुंचकर समाप्त हुआ । हजऱत इमाम हुसैन के चालीसवें के अवसर पर प्रतिवर्ष मोमिनपारा से विशाल मातमी जुलूस निकाला जाता है। जुलूस में कलात्मक ताजिय़े और अलमे मुबारक (हुसैनी ध्वज) भी शामिल हुए।
हैदरी मस्जिद से दोपहर बाद परंपरागत रूप से मातमी जुलूस निकाला गया। प्रारंभ में हजऱत इमाम हुसैन की शहादत पर केन्द्रित दर्द भरे मरसिये पेश किये गये । शोक का प्रतीक काले कपड़े पहने हुए मातमदारों का विशाल जनसमूह जुलूस में सम्मिलित हुआ। हुसैनियों ने मातम करके, हुसैन के ग़म में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। मातमी जुलूस के दौरान जगह जगह हजऱत इमाम हुसैन की याद में सबील, शरबत, ठंडा पानी, फल आदि का वितरण विभिन्न समितियों और स्थानीय नागरिकों की ओर से किया गया। जुलूस के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से समुचित व्यवस्था की गई। मातमी जुलूस का नेतृत्व हैदरी मस्जिद ट्रस्ट के मुतवल्ली हैदरी अली ने किया । जुलूस को सफल बनाने में हैदरी मस्जिद ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों तथा अंजुमनों का विशेष योगदान रहा।