अनुपम गार्डन में मूणत ने दिलवाई स्वच्छता की सामूहिक शपथ, निगम के अधिकारी भी हुए शामिल
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने सोमवार को राजधानी के अनुपम गार्डन में लोगों को स्वच्छता की सामूहिक शपथ दिलवाई। वहीं करबला तालाब के सौंदर्यीकरण का काम आधा-अधूरा होने पर संबंधित अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई। पूर्व कैबिनेट मंत्री और पश्चिम क्षेत्र विधायक राजेश मूणत ने अनुपम गार्डन में चल रहे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस माैके पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित जोन के अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने फ्लाईओवर के नीचे प्रस्तावित चौपाटी के लिए चल रहे कार्याें की जानकारी ली। दोनों जगह काम की धीमी रफ्तार से वे नाराज हुए। अफसरों को उन्होंने हिदायत दी कि काम हर हाल में समय पर पूरा किया जाये। विधायक राजेश मूणत ने करबला तालाब जाकर वहां चल रहे सौंदर्यीकरण का काम देखा। सूत्रों के मुताबिक सौंदर्यीकरण का काम अधूरा होने पर संबंधित अफसरों को फटकार लगाई। श्री मूणत ने अफसरों को चेताया कि अगर इसी तरह लेटलतीफी चलती रही तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ नगर निगम का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे।
अनुपम गार्डन में आम जनता और अफसरों को स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ कार्यक्रम में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, पूर्व पार्षद गोपी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाण्डेय, श्याम सुन्दर अग्रवाल, बजरंग खंडेलवाल, डॉक्टर शैलेश खंडेलवाल, अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्ज्वल पोरवाल, एसडीएम नंद कुमार चौबे, निगम के मुख्य अभियंता यूके धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, राजेश राठौर,जोन कमिश्नर विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा, शरद ध्रुव, लाल महेंन्द्र प्रताप सिंह, सुशील मोडेस्टस, संदीप शर्मा सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।